तासीम अहमद - संपादक ।
बलरामपुर - सोमनाथ यादव ।
बलरामपुर रामानुजगंज जिले के अंतिम छोर में झारखंड एम् उत्तर प्रदेश को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए कनहर नदी में बनने वाले पुलिया का निरिक्षण क्षॆत्रिय विधायक के द्वारा किया गया जिसमे क्रमशः
*(1)* रामानुजगंज के भौरी मार्ग झारखंडNH343 में ।
*(2)* अनिरुद्धपुर के खुरी गाय घाट मार्ग में कार्यप्रारंभ
*(3)* धौली के बालचौरा मार्ग में।पुल बनाया जाएगा जिससे
जुड़ेंगे झहरखण्ड,उत्तरप्रदेश के सभी बड़े सहर एवम मुख्य मार्ग।
आज माननीय विधायक श्री *बृहस्पत सिंह जी* कन्हर नदी के गायघाट एवम धौली बालचौरा में नव निर्माण होने वाले उच्चस्तरीय पुल के स्थान का किया निरीक्षण।ईस मौके पर उनके साथ लोक निर्माण विभाग के वरिष्ट इंजीनयर मौजूद रहे ।
पुल बनने से क्षेत्र वासियो में खुशि की लहर है साथ हि आज माननीय विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने कोविड-19 के मृत हुए रामचंद्रपुर क्षेत्र के परिजनों से मिलने पहुंचे उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किए एवं परिजनों परिजनों को ढांढस बांधते हुए हर संभव मदद सहयोग करने का पूरे जिम्मेवारी के साथ भरोसा दिलाया ।
0 comments:
Post a Comment