दिल्ली - नीतू सिंह ।
बीनस्टार की अध्यक्षा व भाजपा ज़िला कार्यकारिणी सदस्य ,आर॰डबल्यू॰ए॰ प्रधान संगीता तलवार अधिवक्ता व टीम ने सेक्टर तीन रोहिणी दिल्ली में आज 50 ज़रूरतमंद परिवारों को राशन किट जिसमें 2-2 kg आटा ,2-2 kg चावल ,1kg चीनी व बच्चों के लिए स्टेशनरी जिसमें कापी ,जेमेटरी बॉक्स ,पेंसिल -रबर किट ,मास्क ,बिस्किट ,विटामिन सी की गोलियाँ ,सेनिट्री पेड़ ,साबुन ,इत्यादि दिया गया । मुख्य अतिथि के तोर पर प्रदेश उपाध्यक्ष करम सिंह कर्मा ज़िला महामंत्री कैलाश आर्य का आशीर्वाद रहा । धन्यवाद करती हूँ भाई सुशील जैन जी का जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने तरफ़ से 50kg चावल व मास्क का योगदान दिया । सुशील भाई एक समाज सेवक है जो हमेशा समाज सेवा के लिए तत्पर रहते है । इस कोरोना काल में भाई सुशील ने संस्था बीनस्टार की काफ़ी मदद की है इनका विशेष धन्यवाद । धन्यवाद करती हूँ अमर कालरा , विकास चौहान प्रवक्ता वार्ड 53 ,संगीता चोवधरी ,ललिता सोनी ,पूजा गोला ,शशीबाला ,बलवान चोटाला ,अमरपाल, शोकीन ,के॰एल॰ शर्मा ब्राह्मण समाज प्रधान ,दर्शन ,बृजपाल जिन्होंने आकर इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया । विशेष धन्यवाद गायक पल्लवी व नक्षत्र ,हितेश गम्भीर का जो इस कार्यक्रम को सम्भाले हुए थे इतने बारिश तूफ़ान में इन ऐन व अमर कालरा जी ,महर व गार्ड्स व संस्था के बच्चों ने इतनी बारिश तूफ़ान में सारा सामान सम्भाला ओर हमें ये कार्यक्रम घर में ही करना पड़ा । सभी का तहेदिल से धन्यवाद दिया ।
0 comments:
Post a Comment