"पिता की दी गई सीख"
हमारे जीवन में हमारे पिता का एक अहम रोल है,जिसे पिता बहुत ही खूबसूरती से अदा करते हैं।
पिता की मौजूदगी जीवन में एक गुरु, मार्गदर्शक, सहयोगी, सलाहकार और रक्षक की होती है।
पिता हमेशा अपने बच्चों की बेहतरी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं उसके लिए हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
पिता हमेशा हमारा मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ हमें जीवन के उतार-चढ़ाव और दुनियादारी की सूझबूझ भी देते हैं।
हम हमेशा मां को सौम्य, ममतामयी और सरल कहते हैं और पिता को सक्त और मजबूत माना जाता है।
असल में पिता सक्त इसलिए होते हैं ताकि हमें अनुशासन और दृढ़ संकल्पित बना सकें और जीवन की चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना सिखा सकें।
और पिता की मजबूती उनके बच्चों को भी मजबूत और सुरक्षित महसूस करवाती है।
जीवन में आई हर समस्या से निजात पाने के लिए काफी होती है पिता की दी हुई सीख।
अंकिता जैन अवनी
लेखिका/ कवयित्री
अशोकनगर, मध्यप्रदेश
0 comments:
Post a Comment