बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर जनपद के ग्राम धओली के ग्रामीणॊ ने सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष बसन्त कुजुर के अगुवाई जिला पंचायत बलरामपुर में पहुंच ज्ञापन सौप कर सन- 2019 में हुवे काम का मजदूरी भुगतान करने की मांग की है ।
आपको बता दें कि सन 2019 में धओली ग्राम में तालाब का निर्माण हुआ था और दो साल बीत जाने के बाद भी मजदूरी नहीं मिल पाई है जिससे ग्रामीणॊ को ठगा महसूस होने लगा है और ग्रामीण अब सर्व आदिवासी समाज के अगुवाई में जनपद पंचायत का दरवाजा खटखटाने को मजबूर हैं ईस अवसर पर ग्रामीणॊ ने कहा कि अगर पन्द्रह दिवस के अन्दर हमे काम का पैसा नहीं दिया जाता है तो लिखित में जिला पंचायत बलरामपुर को आवेदन दे कर चक्का जाम किया जायेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन कि होगी ।
0 comments:
Post a Comment