विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 4 श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर चक साई गंज फरीदपुर छितानी का पूरा में कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही मौजूद आम जनमानस की समस्याओं को सुना वहां की मौजूद लोगों ने जल समस्या हेतु नया हैंडपंप की मांग किया विधायक ने नगर पालिका परिषद के मौजूद अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि या क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है इनकी समस्याओं को अनदेखा ना किया जाए तत्काल जल समस्या हेतु नए हैंडपंप की स्थापना किया जाए साथ ही मक्खन साहू के घर से शिवकुमार के घर तक सड़क नाली व खुला प्रसाद चौरसिया के घर से मुख्य मार्ग का सड़क नाली निर्माण व साईगंज चौराहे पर हाईमास्ट स्थापित करने के लिए, प्राथमिक विद्यालय से तालाब तक सड़क नाली का निर्माण कार्य, राज नारायण ने मोहल्ले में विद्युत पोल लगाने की शिकायत किया फरीदपुर मे मंदिर पर हाई मास्ट व सड़क और नाली निर्माण और मोहल्ले वालों की मांग पर 63 केवी का ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग किया विधायक श्री गुप्ता ने तत्काल संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से क्षमता वृद्धि के लिए निर्देशित किया। फरीदपुर में चौपाल के माध्यम से विधायक ने कहा कि यहां पर एक एक गली मोहल्ला की सड़क व नाली का नाप कराकर एस्टीमेट बनवा कर जल्द ही कार्य का निर्माण कराया जाएगा साथी विधायक श्री गुप्ता ने लोगों से अपील किया कि प्रधानमंत्री जी की स्वर्णिम योजना है प्रधानमंत्री आवास मे कोई भी पैसे की मांग करता है तो पैसा ना दिया जाए और मुझे तत्काल सूचित किया जाए।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक्सप्रेस न्यूज भारत चैनल का आगाज़
इस अवसर पर क्राइम कंट्रोल ब्यूरो मीडिया टीम अपने सामाजिक हित के उल्लेखनीय कार्यों हेतु सम्मानित जयपुर ( भानु राज ) राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ज...

0 comments:
Post a Comment