कौशांबी - अब्दुल कादिर।
कौशाम्बी के मंझनपुर थाना क्षेत्र के चौकी शमशाबाद में दिनाँक 29/5/2021 को राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव निवास जरौहा थाना कोखराज के मूल निवासी ने थाना मंझनपुर व चौकी शमशाबाद में एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मैं अपनी लड़की सुनीता देवी की शादी आज से लगभग पाच वर्ष पहले लवलेश कुमार पुत्र चन्द्र कुवंर निवासी ग्राम तेरहा चौकी शमशाबाद थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी के साथ शादी किया था इसके बाद से ससुराल वाले पती लवलेश सास रुकमनी ससुर चन्द्र कुवर व देवर अनूप कुमार दहेज से संतुष्ट नहीं थे वह दहेज में एक मोटर साइकिल व पाच लाख रुपये की मांग करने लगे और माग न पूरी होने पर बिटिया को प्रतिदिन प्रताड़ित व गाली गलौज मारपीट करते थे सुनीता के पिता राजेन्द्र कुमार कई बार गाँव समाज रिस्तेदारो के साथ पंचायत किया की दहेज के लिए बिटिया के साथ मारपीट मत करो लेकिन ससुराल वाले माने नहीं और वह दरिंदे रोज की तरह दिनाँक 29 /5/2021 को बिटिया सुनीता देवी को घर के अंदर बंद करके बुरी तरह से मारा पीटा जिससे बिटिया ने उसी दिन दम तोड़ दिया ।
मंझनपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद आश्वासन दिया था कि इन दहेज लोभियों के खिलाफ शख्त कार्यवाही करते हुए जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा लेकिन हफ्तों बीत जाने के बाद भी इन दहेज़ लोभियों की गिरफ्तारी नहीं हुई अब देखना यह होगा की शमशाबाद चौकी इंचार्ज आखिर कब तक गिरफ्तार कर पाते हैं ।
0 comments:
Post a Comment