बलरामपुर -सोमनाथ यादव ।
रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पुरुषोत्तमपुर में लोक निर्माण विभाग के द्वारा रामानुजगंज मितगई रोड से पुरुषोत्तमपुर पहुंच मार्ग एवं गोगा नदी पर पुल निर्माण 4 करोड़ 18 लाख रुपए लागत से किया जाएगा जिसका आज शिलान्यास विधायक बृहस्पत सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव कांग्रेस नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक जायसवाल, पुरुषोत्तमपुर एवं मितगई सरपंच की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर बृहस्पत सिंह ने कहा कि जब मैं पहली बार विधायक बना तो मेरा सपना था कि हमारे विधानसभा के रामानुजगंज क्षेत्र एवं बलरामपुर क्षेत्र के ऐसे गांव जो दशकों से पहुंचविहीन है जहां पुल की आवश्यकता है जहां पर सड़क की आवश्यकता है उसे मैं अपनी पहली प्राथमिकता में पूरा करूं। इसी कड़ी में बलरामपुर क्षेत्र के सीतारामपुर जैसे पहुंच विहीन गांव तक सड़क का निर्माण किया जा सका वहीं बलरामपुर विकासखंड के अन्य पहुंच विहीन गांव आज इस अभिशाप से मुक्त हो गए हैं वही रामानुजगंज क्षेत्र के भी कई ऐसे गांव थे जो पहुंच विहीन थे वहा हम शनै शनै पुल निर्माण एवं सड़क निर्माण कर रहे हैं आज मुझे आत्मिक संतुष्टि मिली है कि पुरुषोत्तमपुर के गोगा नाला में पुल निर्माण के लिए शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहा हूं।


0 comments:
Post a Comment