दिल्ली के मॉडल टाउन पार्ट-3 में प्रेरणा जैन लगभग 7 साल से बेजुबानों की सेवा में लगी है जैसे ही इनको इलाके में कोई कुत्ता या बिल्ली चोटिल अवस्था में मिलते है तो ये उनका इलाज करती है । प्रत्येक दिन प्रेरणा जैन लगभग 60 बेजुबानों के लिए खाने का प्रबंध करतीं हैं । इतना ही नहीं इसने खुद ही इलाके में जगह-जगह पानी के बर्तन लगाए हैं जिसमें कुछ सीमेंट लगाकर भी रखें है ताकि कोई उनको न फेंक सके ।
प्रेरणा जैन का कहना है कि हमें स्वस्थ पशुओं को आश्रय में नहीं भेजना चाहिए और बेजुबानों को आश्रय में न भेजकर हम उनका इलाज सड़क पर भी कर सकते हैं यहां तक कि फ्रैक्चर, मैगॉट्स, घाव, चोटों का भी सड़क पर इलाज किया जा सकता है। पशु किसी भी आश्रय परिवेश की तुलना में अपने क्षेत्र में तेजी से ठीक हो जाता है ।
हमें बेघर जानवरों और अपने पालतू जानवरों के लिए आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा किट के बारे में पता होना चाहिए एवं पास के स्वयंसेवक से संपर्क कर उनको साथ में लेकर बेजुबानों के लिए कार्य किया जा सकता है ।
अधिक से अधिक लोगों को चाहिए कि अपने कार्यालय, घर, दुकान आदि के बाहर भोजन, पानी के कटोरे रखे और दूसरों को शिक्षित करने के लिए प्रोत्साहित करे । जल सभी जीवों की आवश्यकता है जैसे भगवान मूर्तियों, धार्मिक स्थलों में नहीं बल्कि प्रकृति, जानवरों में मौजूद हैं।
पशुओं के प्रति क्रूरता की रोकथाम के लिए कॉलोनी एनिमल केयर टेकर और फीडर कार्ड के लिए आवेदन करना चाहिए क्योंकि पानी, भोजन सभी की दैनिक आवश्यकता है- अपने निवास, कार्यालय, दुकान के बाहर पानी के लिए कटोरे रखने चाहिए । बेघर बेजुबानों को अपनाना चाहिए कोशिश करें कि दूसरे देश की नस्ल के जानवर बिल्कुल न खरीदें । साथ ही हमें ध्यान देना चाहिए कि एंटी रैबीज टीकाकरण (ए.आर.वी) ड्राइव, पशु जन्म नियंत्रण पर भी कार्य करने की पहल करें उनके लिए छोटे-छोटे घर बनाएं, कंबल आदि रखें ।
प्रेरणा जैन ने यह भी कहा कि सड़क दुर्घटना से इनको बचाने के लिए धीमी गति से वाहन चलाना व बेघर बेजुबान पशुओं के गले में रिफ्लेक्टिव कॉलर (प्रोजेक्ट रोशनी) लगानी चाहिए । इनको गोद लेना, प्रायोजक, पालक, स्वयंसेवी, बचाव,नेटवर्क, क्रॉस पोस्ट, दान करना, शिक्षित करना, खिलाना, चिकित्सा सहायता - आप जो भी कर सकते हो इनकी मदद जरूर करें l मनुष्यों और जानवरों के सह-अस्तित्व के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए ।बेजुबानों के जीवन बचाने के लिए हर कोई कुछ न कुछ कर सकता है इनकी मदद करें- यह भगवान की सेवा है ।
Good work. Encourage to adopt homeless . Dont buy from pet shop
ReplyDeleteGood
ReplyDelete