करनाल- ब्युरो ।
करनाल के गांव सालवन की लड़की सोनिया बोहत आजकल अन्य लड़कियों की रोल मॉडल बन गई है! यह सालवन गांव की लड़की सोनिया बोहत ने साबित कर दिखाया कि, हौसलों की उड़ान से सब कुछ संभव है, एक मध्यमवर्गीय परिवार से निकलकर और विपरीत परिस्थितियों में भी अधिवक्ता सोनिया बोहत ने वह सब कर दिखाया जो एक आम लड़की सोच भी नहीं सकती, सरकारी स्कूल से शिक्षा प्राप्त करके सोनिया बोहत ने किस तरह से दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की की आम लड़की सोच भी नहीं सकती, हर क्षेत्र में किस तरह से उन्होंने पांव जमाए पत्रकारिता में कैरियर की शुरुआत करते हुए! थिएटर, राजनीति और वकालत सभी में बहुत ही बेहतरीन तरीके से सोनिया बोहत ने अपना सिक्का जमाया! पर अब सोचने वाली बात तो यह है, कि इन सब के चलते हुए शिक्षा में किसी प्रकार की बांधा नहीं आने दी, सोनिया ने जिस स्कूल से शिक्षा प्राप्त की उसी स्कूल में वह जब रोल मॉडल बनकर पहुंची, तो उसके स्कूल के अध्यापक भी उनकी इस तरक्की को देखकर गदगद हो गए, उन्होंने साथ में लड़कियों को एक बात कही परिस्थिति चाहे, जैसी भी क्यों ना हो उड़ाने हौसलों से उड़ान उड़ी जाती है! सोनिया ने हर क्षेत्र में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय अवार्ड अपने नाम किये हैं! इस मौके पर प्राचार्य व ब्लाक शिक्षा अधिकारी राजकुमार चौहान, प्राध्यापिका राजरानी, सुदेश, बालेश, व अध्यापिका सरोज, सरोज बाला, व प्राध्यापक कुलदीप शर्मा, प्रेम कुमार, अनु, अध्यापक राजवीर, जितेंद्र कुमार, सुभाष चंद्र, व स्वास्थ्य विभाग से सुमन, आंगनवाडी से संतोष राणा इस मौके पर मौजूद रही! और सब ने सोनिया को उज्जवल भविष्य की कामना की, तब सोनिया ने सब सहित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजकुमार चौहान व जिला शिक्षा अधिकारी को भी बहुत-बहुत धन्यवाद किया!
Nice sir g
ReplyDeleteNice sir g
ReplyDeleteThanks sir g
ReplyDelete