अलवर ।
गोपाल जी मंदिर प्रांगण बर्ड़ोद में गोपाल सेवा संस्थान में सात कन्याओं का कन्यादान किया गया जिसमें संस्था अध्यक्ष एम. एल. गुप्ता ने बताया कि संस्था की तरफ से 5100 - 5100 रुपए के चेक कन्याओं को प्रदान किए गए! मुख्य अतिथि फकीरचंद व्यवसाई ने बताया कि गहने, कपड़े बरतन एवं गृहस्थ जीवन उपयोगी वस्तुएं कन्यादान में कन्याओं को प्रदान की गयीं! इनरव्हील अध्यक्ष अनुपमा शर्मा ने बताया कि अभी तक 251 असहाय कन्याओं का कन्या दान किया जा चुका है! संस्था सचिव पंडित प्रेम प्रकाश शर्मा ने सभी का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया! कृष्णा गुप्ता, जग राम मेघवाल, मोनू वर्मा, लक्ष्मी नारायण, मांगेराम सैनी, अजीत सिंह, प्रेम, सुरेंद्र सोनी अध्यक्ष सोनी समाज, नरेश ,भरत पंडित जी (सीताराम मंदिर)आदि गणमान्य लोग कन्याओं को आशीर्वाद देने हेतु उपस्थित रहे ।
0 comments:
Post a Comment