लुधियाना - काजल खोसला ।
लुधियाना में स्टार लिटल चैपंस प्रीस्कूल और हैप्पी सोल्स फाउंडेशन नूरवाला की तरफ से अंतरष्ट्रीय महिला दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सोलो डांस वूमेन डे स्पैशल गीत और कविताएँ इस दिन का मुख्य आकषर्ण रहे | प्रैसिडैंट मैम रजनी बसीन ने नारी को पुरुष के समान हक़ देने की बात कही और इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली सभी महिलाओं को अवार्ड देकर सम्मानित किया | काजल खौसला, जसमीत कौर, सिमरनजीत कौर अमरजीत कौर, राधिका बत्रा, रीचा ग्रोवर, जसवंत बस्सी, पल्लवी चौधरी, नैंसी जिदंल, सुजाता बसीन, निधी, प्रीति धवन, प्रिया ग्रोवर, ने डांस और गीत गाकर इस दिन को यादगार बनाया |
0 comments:
Post a Comment