कौशांबी - अब्दुल कादिर ।
कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग ने मंझनपुर के अजहर गार्डेन में सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया और आने वाले पंचायत चुनाव को लेकर कमर कसी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि मसकूर उस्मानी ने कहा कि अकलियत समाज अब सारी पार्टियों को समझ चुका है और आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी के साथ अकलियत समाज पूरी तरह से बेदार हो चुका है और कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ा है जिसका नतीजा आने वाले निकाय चुनाव में दिखलाई देगा, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सचिव हंजला उस्मानी ने कहा कि समय कि मांग है अब समझौता कि नहीं सीधी राजनीति होनी चाहिए, पिछले 32 सालों से कांग्रेस सत्ता में नहीं है लेकिन कांग्रेस पार्टी सभी समाज के हक और हुकूक कि आवाज़ उठा रही है और अकलियत समाज अब कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है, जिला अल्पसंख्यक चेयरमैन तमजीद अहमद ने कहा कि हालात के साथ अब मुस्तकबिल का फैसला होगा और कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता अब कांग्रेस को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा, और आने वाले पंचायत और विधानसभा चुनाव में जनता पूरी तरह से कांग्रेस के पक्ष में खड़ी रहेगी।
कार्यक्रम ने मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी, मो शाहिद सिद्दीकी,जिला महासचिव मिस्बहुल ऐन, संजू मिश्रा, अली अहमद, मकसूद कुरैशी, कैसर अब्बास, तौकीर सिद्दीकी,इरशाद अहमद, मकसूद शेख़, मो दाऊद, आसिफ रिज़वी, वेद पांडेय, मो फरमान, अली अहमद, नसरुल हसन, शकील कुरैशी, असगर मदनी, सईद अहमद, ज़ुबैर अहमद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।


0 comments:
Post a Comment