अलवर !
इनरव्हील क्लब बहरोड द्वारा आज क्लब की पांचवी सालगिरह मनाई गई जिसमें सदस्यों द्वारा केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कर कर खुशी मनाई गई अध्यक्ष अनुपमा शर्मा ने बताया कि पिछले साल कोविड-19 की वजह से सदस्य क्लब की गतिविधियों पर एक साथ उपस्थित नहीं हो पा रहे थे आज खुशी मनाने का मौका मिला तो हम सभी को अच्छा लगा और इसी शुभ अवसर पर हमने ललिता यादव का मनोनयन नए सदस्य के तौर पर किया और मेंबरशिप सर्टिफिकेट बेैज और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें क्लब में आधिकारिक तौर पर शामिल किया ! क्लब सचिव अर्चना श्रृंगी ने बताया कि अगले सत्र के लिए पदाधिकारियों का चुनाव भी किया गया! कोषाध्यक्ष संगीता शर्मा ने आगे की जाने वाली गतिविधियों पर चर्चा की! अन्य क्लब सदस्य संजू बबीता शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
0 comments:
Post a Comment