बांसवाड़ा- अरुण जोशी
विप्र फाउण्डेशन बांसवाडा द्वारा आयोजित निशुल्क रिट कोचिंग क्लास के 55 दिन लगातार अध्यापन के बाद आज रिट की परीक्षा के नियमो के अनुसार परीक्षा आयोजित की गई ।विप्र फाउण्डेशन द्वारा आयोजित परीक्षा केंद्र भोजापालिया गेट मे स्थित बांसवाडा इन्स्टीट्यूट ऑफ़ हायर स्टडीज कॉलेज मे रखा गया था। रीट एग्जाम के समान रूप से कौंचिग सेन्टर में भी परीक्षा ली गई।सभी ने मिलकर परीक्षा सुचारू रूप से सम्पादित करवाई । पैपर पूरी तरह से रीट परीक्षा के मानको का ध्यान रखकर लेवल-1, लेवल-2, अलग अलग विषयों को ध्यान में रखकर बनाया गया व उत्तर के लिये ओएमआर शीट भी दी गई। ताकि बच्चों को परीक्षा का पूरा वातावरण मिल सके कोविड-19 का ध्यान रखते हुए पर्याप्त दूरी, मास्क व सेनेटाईजर की व्यवस्था की गयी। बच्चों ने परीक्षा दी।निशुल्क कौचिंग सेन्टर में यह परीक्षा हर रविवार को ली जाती है। जिससे कौचिंग में जो पढाया उसका पूरी तरह से समावेश हो और हर बच्चें को अपना स्तर जाचं करने का मौका मिलता और उसे फिर कितनी तैयारी की आवश्यकता है ये आकलन हो जाता है परीक्षा को लेकर बच्चों को बहुत खुशी व अगली परीक्षा हेतू उत्साहित भी दिखे। यह जानकारी विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष योगेश जोशी ने दी ।
0 comments:
Post a Comment