अलवर। !
शुभेच्छा फाउंडेशन बहरोड़ द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर अलग अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाली आत्मनिर्भर महिलाओं का सम्मान किया गया, सिद्धि विनायक मैरिज गार्डन बडौ़द में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बडौ़द सरपंच पूजा निमोरिया रही, विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि विकास बडौदिया एवँ समाज सेवी कृष्ण सैनी ने शिरकत की
फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ विजय मण्डोवरा ने बताया कि सन 1977 मेँ संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मान्यता देने के पश्चात वैश्विक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जाता हैँ इसी कड़ी में आज फाउंडेशन द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
फाउंडेशन सचिव अनुपमा शर्मा ने बताया कि इस वर्ष की थीम" वूमन इन लीडरशिप अचिविगं इक्वल फ्यूचर इन कोविड-19 वर्ल्ड" को ध्यान में रखते हुए पैंतीस ऐसी महिलाओ का उपरना ओढाकर एवँ प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया जो रूढीवादिता को दरकिनार कर एवँ अपनी जान की परवाह किये बिना आँगन बाड़ी एवँ सफाई कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर कोरोंना काल में घर घर जाकर सर्वे कार्य, सैम्पल कलेक्शन, रोगियों को दवा वितरण एवँ चिकित्सालयों में सफाई कार्य इत्यादि कर समाज सेवा के साथ साथ अपने अपने घर परिवारों में आर्थिक रूप से भी संबल प्रदान करने का कार्य किया है
फाउंडेशन संयुक्त सचिव प्रथम डॉ अर्चना शृंगी ने बताया कि आज महिलाएं घर की ज़िम्मेदारी सम्भालने के साथ साथ आर्थिक रूप से भी परिवारों को मजबूती प्रदान करने का कार्य कर रहीं है, साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता है , हर कार्य की अपनी अलग महत्ता है एवँ सभी कार्य एक दूसरे के पूरक हैं,
फाउंडेशन संयुक्त सचिव द्वितीय संगीता शर्मा ने सभी महिलाओं से समस्त अवरोधों को दरकिनार कर और ज्यादा लगन एवँ मेहनत से कार्यों को निष्पादित कर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने की अपील की,
सम्मानित महिलाओं ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस सम्मान को पाकर अपने आप को ग़ौरानवित् महसूस कर रही है, उन्होंने फाउंडेशन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे उत्साहित हैं एवँ आगे और ऊर्जा के साथ अपने अपने क्षेत्रों में कार्य करेंगी
कार्यक्रम के अंत में फाउंडेशन की सुधा मंडोवरा ने सभी अतिथियों एवँ महिलाओं का आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर फाउंडेशन से नितिन यादव, ललिता यादव, रेखा, मोनिका सांगवान , विमला सैनी, मधु सैन्, ममता सैनी, नीलम चौधरी आदि उपस्थित रहे ।
0 comments:
Post a Comment