दिल्ली - नीतू सिंह ।
जल के बिना जीवन के बारे में सोच भी नहीं सकतेl पृथ्वी पर जीवन होने से पहले भी जल ही जल था और जल हो ने के बाद जलीय जीवन हुआ जलीय प्राणी हुए उसके बाद जल और थल पर प्राणियों में परिवर्तन हुआ और उसके बाद जाकर मानव जाति का विकास हुआ । जल जिस समय बारिश होती है तो बाढ़ में सारा देश अस्त-व्यस्त हो जाता है और जब तेज गर्मी होती है तो सूखे में लोगों का जीवन दुर्लभ हो जाता है और मुख्यतः किसानों का जिसकी वजह से फसल खत्म हो जाती है l जल की इस आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज जल संरक्षण कैसे किया जाए इस पर एक चर्चा रखीl
मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था ने भी जल की इस आवश्यकता को जानते हुए आज जल दिवस को मनाया और न्यूज़ 19 के साथ मिलकर जल के ऊपर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में जल के ऊपर लोगों को गाकर गाने के माध्यम से लोगों को जागृत किया कि जल हमारे लिए कितना जरूरी है और क्या-क्या तरीके हैं जिससे हम जल बचा सकते हैं l. और आने वाली पीढ़ी को हम यह जल आगे पहुंचा सकते हैं l मां शक्ति संस्था की इस मुहिम में न्यूज़ चैनल के संजय मितवा , विजय शर्मा, सुनील शर्मा ,विपिन, रुचिका और मां शक्ति के अध्यक्ष अनिता गुप्ता ने गाने के माध्यम से लोगों को पानी की आवश्यकता के बारे में बताया और शपथ भी ली कि हम पानी बचाएंगे जल ही जीवन है जल के बिना सब सूना है और जल को बचाने में हम अपना पूरा योगदान देंगे । ंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंं

0 comments:
Post a Comment