दिल्ली - डिंपल भाटिया ।
होली के शुभ अवसर पर निर्वाणा ने दिल्ली के गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में रंगोली कार्यक्रम 2021का आयोजन किया गया । जहाँ पर लगभग 200 से अधिक लोगो ने हिस्सा लिया, इस कार्यक्रम में लगभग 40 से ज़्यादा बच्चो ने परफॉर्मेंस दिए जो विभिन्न-विभिन्न राज्यों से शामिल हुए थे, जिसमे बच्चो ने पेंटिंग, डांसिंग, सिंगिंग, मोनो एक्ट व मॉडलिंग की ।
यह सभी एक्टिविटी उनको स्पेशल चिल्ड्रन के साथ कराई गई जिससे उनका हौसला बढ़े एवं सामान्य बच्चो को साथ परफॉर्मेंस करके उनका हौसला भी बढ़ाया गया । ऐसे सराहनीय कार्य संस्थाओं द्वारा किये जाये जो समाज के लिए बेहद जरूरी है व सहरानीय कदम है ।
इससे कार्यक्रम में प्रेम वर्मा, अमित धनकर, सागरदीप डिल्लों, नवीनता और अन्य सभी सदस्यों द्वारा उम्दा स्तर का मैनजमेंट किया गया व दिव्यांग बच्चो की प्रतिभा निखारने का एक बेहतर मंच दिया । इस कार्यक्रम में राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, बिहार आदि राज्यो से लोगो ने शिरकत की ।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति एमपीएस चड्डा,चेयरमैन व SGTBIMT द्वारा दीप प्रज्वलन करके शुरुआत किया गया । कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट के तौर पर योगाचार्य डॉक्टर चंद्र प्रकाश वर्मा( साधना आयुर्वेद), प्रियंका डागर ( विंग्स फॉर लाइफ स्पेशल स्कूल)
गुलशन कुमार ( स्वामी विवेकानंद पुनर्वास संस्थान), तासीम अहमद (प्रमुख रीयल हेल्प ब्यूरो) व स्वाति शंकर एडवोकेट ( वरिष्ठ विधि सलाहकार ) आदि के नाम से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टीम द्वारा सभी मेहमानों को धन्यवाद दिया गया व उन्होंने आगे भी इस तरह के कार्यक्रम निर्वाणा के द्वारा करवाने व स्पेशल और दिव्यांग बच्चो के सम्पूर्ण विकास के कार्य को आगे बढ़ाने का वादा किया ।
0 comments:
Post a Comment