बाली/ पाली - कालू लाल गर्ग !
पाली जनपद की तहसील बाली क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं राकांपा ओर कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी उम्मेद सिंह चम्पावत के सान्निध्य में श्री सेला एनसीपी कार्यालय पर जनसुनवाई की गई। कार्यालय पर संत श्री भजनाराम जी महाराज, भूराराम चौधरी धणी एवं भरत मेवाड़ा द्वारा प्रदेशाध्यक्ष का माला और साफा पहना कर स्वागत किया गया। साथ ही बाली विधानसभा के रावणा राजपूत समाज के युवा साथियों द्वारा चम्पावत साहब को ज्ञापन दिया गया।
प्रदेशाध्यक्ष द्वारा जनसुनवाई में बाली में एडीएम कोर्ट को पुनः शुरू करने, बीपीएल परिवारों को अपना हक दिलवाने के लिए पुनः सर्वे करवाने के लिए, सरकारी हॉस्पिटल में ट्रोमा सेंटर को शुरू करवाने, महिलाओ को रोजगार दिलाने सहित कई जनहित के मुद्दों पर चर्चा की गई। जनसुनवाई में सुमेरसिंह बिलिया, नाथूराम भाटी, दौलत पूरी गोस्वामी, जेठू सिंह, कानाराम वीरमाराम चौधरी, ममता राठौड़, लाजवंती मारु, विनोद भाटी, इन्दर सिंह, विजय सिंह, ओम सिंह, उत्तम सिंह,भवानी सिंह बेडा, नारायण सिंह श्री सेला,भंवर चौधरी,रमेश चौधरी धणी ,निजी सचिव शक्तिसिंह भाटी सहित एनसीपी के पदाधिकारी ओर समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment