23 मार्च शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । देश के महान देशभक्त शहीदे आजम सरदार भगत सिंह, शहीद राजगुरू व शहीद सुखदेव की शहादत दिवस कार्यक्रम टैगोर गार्डन में किया गया जिसकी अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ऑस्ट ने की । कार्यक्रम के आयोजन में 100 से अधिक लोगों को शहीद भगत सिंह सद्भावना करोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया ।
इस अवसर पर इंदरजीत सिंह आस्ट ने अपने वक्तव्य में कहा कि शहीदों की कुर्बानियों को देश में कभी नहीं भुलाई नहीं जा सकती आज हम खुली हवा में जी रहे हैं तो केवल शहीदों के बलिदान के कारण । हमें कभी इन वीर सपूतों के बलिदानों को नहीं भूलना चाहिए साथ ही इंदरजीत सिंह ने कहा कि शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा वाला ₹1 का सिक्का भारत सरकार जारी करें उन्होंने जोर देकर यह भी कहा कि डाक टिकट पर तीनों की प्रतिमाएं वाला चित्र होना चाहिए इंदरजीत सिंह ने कहा कि शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु एवं शहीद सुखदेव तीनों की जीवनी बच्चों के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करनी चाहिए 23 मार्च को जितने भी शहीद हुए हैं उनके लिए सरकार को शहादत दिवस घोषित करना चाहिए दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिला सेल अंजू सरकार ने कहा कि सरदार भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु और जितने भी लोगों ने भी देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है यह सच्ची श्रद्धांजलि थी देश के लिए देश के युवाओं को शहीदों के जीवन से सीखना चाहिए हमारे स्कूलों के पाठ्यक्रम में शहीदों के बारे में पढ़ाना चाहिए स्कूल कॉलेजों के नाम शहीदों के नाम पर होने चाहिए ।
शहीदी दिवस के कार्यक्रम में पत्रकारों एवं संस्थाओं के संस्थापकों को भी सम्मानित किया गया । और कार्यक्रम में खान ने भोजन/लंगर की व्यवस्था की थी।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह सुखी, महासचिव सरदार मलकीत सिंह, श्रीमती कुलदीप कौर राष्ट्रीय महासचिव, श्रीमती अंजू सरकार प्रधान दिल्ली प्रदेश महिला सेल, सलाहकार त्रिलोचन सिंह, श्रीमती अंजू शर्मा, श्रीमती अमित बजाज मीडिया प्रभारी, रीयल हेल्प ब्यूरो के चेयरमैन एवं क्राइम टुडे18/अपराध खोज के संपादक तासीम अहमद, आज का आईना के संपादक सुरेश मलिक, अंकुश नारंग, सोहन, हर्ष, सुभाष कुंडू, विमल कुमारी, विजेंद्र पांचाल, सतीश गर्ग, शालिनी शर्मा, दीपक शर्मा, सुरेंद्र कौर धींगरा, सुनीता गुप्ता, रानी मेहता, सरोज पटेल, खालिद बाबा, राजदेव सिंह खुरमी, अनुराधा भार्गव अमन परवाना राजेश्वरी श्रीमती ममता कपूर, श्रीमती सरोज पटेल, नीलम, सुनीता अरोड़ा, परम संधू, अमरजीत कौर पिंकी पूर्व बीजेपी लीडर, सुमित प्रवक्ता आम आदमी पार्टी श्वेता शर्मा गवर्नमेंट एडवोकेट एडवाइजर दिल्ली हाई कोर्ट सुरेश रानी दिल्ली पुलिस, नैन्सी मेंबर ऑफ दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन, रिजवान अहमद मेंबर ऑफ दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन, रविंद्र कुमार, प्रिया सेठ, अंकुश नारंग, उषा निश्चल, सुमित प्रवक्ता आम आदमी पार्टी पंडित हेमंत गुरु महाराज आदि ने अपने-अपने विचार रखें ।
0 comments:
Post a Comment