बांसवाड़ा/कुशलगढ़ - अरुण जोशी ।
त्रिमेस रतलाम में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में आज नागेश्वर मंदिर बाजना रोड पर त्रिमेस पदाधिकारी द्वारा पूजा अर्चना की गई। गंगाराम आश्रम में आयोजित त्रिवेदी मेवाडा ब्राहमण समाज द्वारा भगवान शिव जी को दूध ओर दही से अभिषेक किया गया। उसके पश्चात महा आरती का आयोजन किया गया और समाज द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष मनकामेश्वर भट्ट की अध्यक्षता में और भूमि व मंदिर के भामाशाह गंगाराम जी की विशिष्ट अतिथि व देवेंद्र जोशी के आतिथ्य में आयोजन किया गया । जिसमें त्रिवेदी मेवाडा ब्राहमण समाज के नये अध्यक्ष का चयन किया गया। सर्वसम्मति से अनिल भट्ट को 3 साल के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया। समाज में कोरोना समय सराहनीय काम करने पर सम्मानित किया गया।इस के पश्चात दिल्ली में विप्र फाउंडेशन के अभ्युदय उत्सव में महिला दिवस के राष्ट्रीय अधिवेश में भाग लेकर आए विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की बांसवाड़ा जिला उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी तिलोत्तमा पंड्या का समाज जनों द्वारा स्वागत किया गया। इस उपलक्ष में पंड्या ने विप्र फाउंडेशन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विफा द्वारा समाज में कोरोना के समय कीट और ब्राह्मणों को आर्थिक मदद दी गई। विप्र फाउंडेशन की गतिविधियां में सब को सम्मिलित होने के लिए आह्वान किया गया। इस अवसर वरिष्ठ समाजसेवी जितेंद्र जी भट्ट पत्रकार एवं समाजसेवी हरिवंश शर्मा,सूर्यवंश शर्मा,वेणु शर्मा,तृप्ति शर्मा,तुषार भट्ट आदि कई समाज जन उपस्थित थे। संचालन बृजेन्द्र महेता ने किया।
0 comments:
Post a Comment