सहारनपुर - शक्ति प्रताप सिंह ।
कांशीराम कालोनी सहारनपुर में देश भक्ति गीत शूट किया गया । जिसमे नवाज़ुद्दीन सिद्धकी के छोटे भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी ने नये व पुराने कलाकारों के साथ मिलकर काम किया ।
इसी मौके पर रीयल हेल्प ब्यूरो के कुछ पदाधिकारी उनसे मिलने पहुंचे एवं उनके द्वारा किए गए देशभक्ति गीत की शूटिंग को देखकर कलाकारों की प्रशंसा की बताया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कितनी कड़ी मेहनत एवं संघर्ष करके आज वह मुकाम पाया है कि वे आज आसमानो की बुलंदी को छू रहे हैं । इसलिए कलाकार को कभी भी अपनी हिम्मत नहीं हारना चाहिए हमेशा अपनी कलाकारी का जोश दिखाते रहना चाहिए तभी वह सही मुकाम पर पहुंच सकता है ।
एडिटर व डायरेक्टर जाहिद खान ने कहा कि हमें अयाजउद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करके बहुत खुशी हुई । साथ ही जाहिद खान ने कलाकारों को प्रोत्साहित किया । इस देशभक्ति गीत को 17 मार्च को यूट्यूब चैनल पर रिलीज करेंगे ।
इस मौके पर देश भक्ति गीत सूटिंग कलाकार आलीशान, राहिल, अशरफ, अल मोहमद सामी, आलम सैयद अफसर, आशु खान मेकअप मैन आशु म्यूजिक मैन माथुज़ सहारनपुर एवं सिंगर आलीशान, राहील, साजिद, शबरी, शोयब शबरी, सलमान मीर ।
एवं रीयल हेल्प ब्यूरो की ओर से दिल्ली प्रदेश विधि सलाहकार एडवोकेट मुनीष कुमार शर्मा, मंडल अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा एवं विशेष सदस्य गुलबहार हसन आदि मौजूद रहे ।

0 comments:
Post a Comment