बेटी-बहु कभी माँ बनकर, सबके ही सुख-दुःख को सहकर, अपने सब फर्ज निभाती है, तभी तो नारी कहलाती हैं नारी तुझे सलाम - डॉ सपना बंसल

 



गाजियाबाद - सविता शर्मा ।

भारत विकास परिषद वैशाली निवेदिता ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में *नारी तुझे सलाम* ऑनलाइन कार्यक्रम 5 मार्च 2021 को वीरगति को प्राप्त हुए शहीद परिवार की पत्नियों माताओं एवं बहनों को  समर्पित करते हुए मनाया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गाजियाबाद की महापौर प्रथम महिला आशा शर्मा जी, निगम पार्षद अपर्णा गोयल, प्रांतीय अध्यक्ष ममता शर्मा, सुप्रसिद्ध कवित्री सुरभि सप्रू, इंदु वार्ष्णेय एवं सेतु अग्रवाल ने कार्यक्रम को सुशोभित किया

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन शैल अग्रवाल ने एवं मां सरस्वती का वंदन अनीता जैन ने किया वंदे मातरम् सामूहिक गान वैशाली निवेदिता की महिलाओं द्वारा किया गया तत्पश्चात डॉ पूनम सिंह ने महिला दिवस की महत्वता को बताते हुए महिला सशक्तिकरण एवं महिला की महिमा का वर्णन किया उसके पश्चात सनाया गुप्ता ने आरंभ है प्रचंड गान की प्रस्तुति की तत्पश्चात शील कपूर ने फिल्म औरत से नारी के ऊपर बहुत सुंदर गीत गाया अलका खंडेलवाल ने कविता मैं नारी हूं को संबोधित किया रमा गुप्ता एवं अभिरती गुप्ता ने बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया जिसे की आशा शर्मा जी ने बहुत सराया पूनम गोयल जी ने नारी के ऊपर अपने विचार रखते हुए कविता पाठ किया सुरभि सप्रू जी ने विभिन्न कविता पाठ के माध्यम से कार्यक्रम में सबका मन मोह लिया मीनू शर्मा जी द्वारा नृत्य प्रस्तुति को सभी महिलाओं ने अद्भुत बताया क्योंकि वह नृत्य महिलाओं को समर्पित था निशा जैन ने भी नारी दशा पर अपनी कविता का पाठ किया किरण श्रीवास्तव ने इतनी शक्ति हमें देना दाता बहुत सुंदर गान किया सुलेखा मदान ने भी अपने विचार व्यक्त किए बबीता अग्रवाल द्वारा मां के ऊपर प्रस्तुति पर सभी की आंखें नम हो गई ममता शर्मा ने नारी के सम्मान में नारी के संस्कारों का वर्णन किया इंदु वार्ष्णेय ने अपनी स्वरचित कविता के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया वहीं से सेतु अग्रवाल ने नारी के अस्तित्व को ही सबसे महत्वपूर्ण बताया डॉ सपना बंसल ने अपने विचार रखते हुए कहा "अपमान मत करना नारी का इनसे जग चलता है और पुरुष जन्म लेकर इन्हीं की कोख में पड़ता है पलता है"

शहीद परिवार से सारिका गुलाटी एवं उषा राणा ने कहा कि निवेदिता शाखा ने शहीद परिवार के सदस्यों को याद किया वरना हमारा अस्तित्व तो उस ईट की तरह है जो भवन निर्माण में नीचे दफन हो जाती है इस पर निवेदिता शाखा की महिलाओं ने कहा शहीदों से ही हमारे देश का मान है और आपको तो हम हर क्षण अपने दिल मे बसाते हैं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम और प्रस्तुतियों ने महिला ऊर्जा, सशक्तिकरण, महिला उद्यमी, महिला विकास एवं राजनीति में भागीदारी पर चर्चा परिचर्चा की कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, महिला हिंसा एवं विभिन्न प्रकार के अपराधों से कैसे नारी मजबूत होकर समाज में अपना योगदान दे सकती है पर विचार हुआ विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों ने कार्यक्रम को सुंदर बनाया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ में हुआ धन्यवाद ज्ञापन राशि ने दिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमा गुप्ता, पूनम गोयल, बबीता गुप्ता, पूनम सिंह, सेतु अग्रवाल, ममता शर्मा, इंदु वार्ष्णेय, अंजना गुप्ता, आशा शर्मा, अपर्णा गोयल, अनीता जैन, शैल अग्रवाल,  अभिरति गुप्ता, सुरभि अग्रवाल, राशि, उषा राणा, मीनू शर्मा, सारिका, अलका खंडेलवाल, शनाया गुप्ता, निशा जैन, शील कपूर, सुरभि सप्रू, किरण श्रीवास्तव, डॉ पूनम सिंह एवं डॉ सपना बंसल मुख्य रूूप से उपस्थित थे ।


SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया

(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

_