कुशलगढ़/बांसवाड़ा - अरुण जोशी
कुशलगढ़ नगर पालिका द्वारा निर्मित 5 दुकान गौरव पथ रोड सूरत बस स्टैंड के पास नीलामी से विक्रय किए जाने के लिए प्रत्येक बोली दाता को नीलामी प्रक्रिया हेतु ₹10000 प्रति दुकान जमा धरोहर राशि के रूप में किए जाने के बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई।आज नपा की 5 दुकानों में से 2 दुकान की नीलामी हो पाई। दुकान नं 1 में मयूर खाबिया की बोली सर्वाधिक राशि 31 लाख रुपए रही। ओर दुकान नं 2 में भी सर्वाधिक राशि 28 लाख मयूर खाबीया ही रहे ओर उनके नाम ये दो दुकान नीलामी में हो गई। बाकी दुकान नं 3,4,ओर 5 में उचित बोली नहीं होने से नगर पालिका ने निरस्त कर दिया है। दुकान की नीलामी 99 वर्षीय लीज होल्ड बेसिस के आधार पर किया गया। अंतिम बोली दाता को बोली समाप्ति पर कूल नीलामी राशि की 1/4 राशि तुरंत जमा करानी होगी तथा शेष 3/4 राशि 30 दिन के अंदर नगर पालिका में जमा कराया जाना होगा। यदि 3/4 राशि निर्धारित अवधि तक जमा नहीं कराई जाती है तो 1/4 राशि जप्त तक करते हुए नीलामी निरस्त कर दी जाएगी।नीलामी बोली स्वीकृति या अस्वीकृत करना नीलामी समिति नगर पालिका का कुशलगढ़ पर निर्भर होगा। नियम अनुसार लीज राशि 5% प्रतिवर्ष की दर से 10 वर्ष हेतु एकमुश्त राशि रुपया 75900 जमा कराया जाना होगा। कुल नीलामी राशि का 2% नीलामी व्यय अंतिम बोली दाता का जमा कराना होगा। दुकान की छत पर पालिका का अधिकार रहेगा। नीलामी प्रक्रिया के वक्त अधिशाषी अधिकारी ललित राठौड़ नगर पालिका अध्यक्ष बबलू मईडा, नगरपालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी,पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर, पार्षद राहुल सोनी जितेंद्र अहारी, संजय बाबा,महावीर कोठारी, नगर पालिका स्टाफ से ए ई एन संजय जी भावसार,बुद्धि लाल शाह,प्रह्लाद सिंह राठौड़ उपकोषाधिकारी कलेक्टर के प्रतिनिधित्व राजमोहन मईडा सुमित चरपोटा,सुरेश पंचाल देवेंद्र त्रिवेदी शांतिलाल जोशी, हेमेंद्र पंड्या, ओम भाई सोनी,रामप्रकाश मकवाना,कमलेश टेलर,संजय जमादार आदि उपस्थित थे ।
0 comments:
Post a Comment