श्रीगंगानगर - मंगत ।
श्रीगंगानगर के श्रीविजयनगर् पंचायत समिति क्षेत्र में मनरेगा मजदूरों पर रोजी रोटी का संकट मंडरा रहा है ग़रीब मजदूरों के चूल्हे ठंडे पड़ने लगे हैं, क्योंकि श्रीविजयनगर पंचायत समिति क्षेत्र में ग्राम पंचायत 29 जीबी शिवपुरी में मनरेगा श्रमिकों को बीते 5 पखवाड़े से मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है,ऐसी स्थिति में मजदूरों की हालत दयनीय हो गई है और मजदूरों पर सकंट पैदा हो गया।मनरेगा में 5पखवाड़े जनवरी 2021 से मजदूरी कर चुके श्रमिक आज भी मजदूरी भुगतान को तरस रहे हैं हालांकि मनरेगा में सरकार 15 दिवस पर ही मजदूरों को मजदूरी भुगतान के दावे करती है और मनरेगा योजना के नियमों में भी यह साफ साफ लिखा हुआ है कि मजदूरी भुगतान में 15 दिवस से ज्यादा देरी नहीं होंगी।।लेकिन श्रीगंगानगर के श्रीविजयनगर पंचायत समिति का प्रशासन इस मामले में मूक दर्शक बना हुआ है।इससे परेशान गरीब मनरेगा श्रमिकों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था इसके बाद भी उनकी परेशानी की तरफ़ किसी ने ध्यान नहीं दिया मजबूरन मनरेगा श्रमिकों के द्वारा ग्राम पंचायत 29 जीबी के दफ्तर के समुख अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है।मजदूरों का कहना है कि अगर उनकी समस्याओं पर गौर नहीं क्या गया तो जल्द ही विक्रम भनाई के नेतृत्व में आमरण अनशन शुरू कर देंगे।आज धरने पर बैठे मजदूरों ने ग्राम विकास अधिकारी पर भयंकर आरोप लगाए, धरना स्थल पर विक्रम भनाई,श्योकरन, महेंद्र सेन, राकेस माडु राम आदि अनेक श्रमिक बैठे थे।
0 comments:
Post a Comment