मैनपुरी ।
जेल रोड़ स्थिति बृद्धाश्रम में मंगलवार को सुलह अधिकारी एडवोकेट देवेन्द्र कटारिया ने 68 वुजुर्गों को चादर फल वितरण किये।इस मौके पर उन्होंने कहा कि दुनिया में मां-बाप ऐसी दौलत है जो एक बार ही मिलती है जिसने दुनिया में मां-बाप की खिदमत की वह सौभाग्यशाली है और जिसने मां-बाप की इज्जत नहीं की वह सबसे दुर्भाग्यशाली व्यक्ति है। हर धर्म में मां-बाप का दर्जा सबसे ऊपर रखा गया है।मां-बाप बच्चों को जन्म से लेकर पैरो पर खड़े होने तक अपना सर्वस्व न्यौछावर करते हैं लेकिन कुछ ऐसे दुर्भाग्यशाली बच्चे है,जो अपने मां-बाप को सयानेपन में बेसहारा छोड़ देते हैं।कार्यक्रम संचालिका कमलेश कुमारी ने कहा कि हमारे समाज में वृद्धाश्रम की आवश्यकता ही इस बात का प्रमाण है कि कुछ लोग भटक गए हैं।उन्होने कहा कि बृद्धाश्रम में जितने भी बुजुर्ग है,वह हमारे परिवार के हैं जो अपने आपको अलग न समझे।ईश्वर ने हमें यह शक्ति प्रदान की है कि हम अपने माँ बाप तुल्य बुजुर्गो की सेवा कर पा रहे हैं,उन्होंने अपने कर्मचारियों को इसका श्रेय दिया।इस मौके प्रधान नीतू सिंह,अधीक्षक देवेंद्र सिंह,नर्स कान्तिवाला,राज कुमार,सनी,बृजेश कुमार,प्रदीप कुमार,रक्षपाल सिंह,अभिषेक प्रताप सिंह,गौरव श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।


0 comments:
Post a Comment