नरसिंहपुर - बृजेश रजक ।
गाडरवारा , संत गाडगे महाराज के 145 वी जयंती पर भव्य आयोजन जिले सहित संपूर्ण देश में जयंती दिवस 23 फरवरी से पूरे सप्ताह जगह जगह जयंती उत्सव का आयोजन किया गया इस अवसर पर 23 फरवरी को शिव धाम डमरू घाटी गाडरवारा में क्षेत्र के रजक समाज द्वारा हर्षोल्लास से मनाई संत गाडगे महाराज की जयंती जिला अध्यक्ष विवेक रजक के आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की प्रथम कड़ी में मंच संचालन करते नगर अध्यक्ष राजदीप रजक ने मुख्य अतिथि विवेक रजक एवं मीडिया प्रभारी रोहित रजक रामशंकर रजक सहित सभी बंधुओं को पूजन अर्चन हेतु आमंत्रित किया संत श्री गाडगे महाराज के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया जिसके पश्चात रजक समाज के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ जन एवं समिति के पदाधिकारियों को पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया जिला महामंत्री राम मनोहर रजक द्वारा संत गाडगे महाराज के जीवन परिचय का वर्णन किया समाज उत्थान से संबंधित सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार समाज के समक्ष रखें डॉ बृजेश रजक कौड़िया द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक परिचय एवं युवक-युवती परिचय एवं समाज में उत्कृष्ट प्रतिभाओं को स्थान देने की लिए सामाजिक पत्रिका प्रकाशित की जानी चाहिए इस बात का समर्थन करते हुए जिला अध्यक्ष श्री विवेक रजक ने अपने उद्बोधन में शीघ्र ही पत्रिका प्रकाशन पर कार्य शुरू करने की बात समिति के समक्ष सांझा की और आश्वासन दिया की शहर ही नहीं जिला व तहसील के एक एक गांव तक पहुंच कर समाज हित में कार्य करने की आवश्यकता है और गांव गांव में स्वाजातीय बंधुओं से संपर्क करने व सतत संपर्क में रहने की बात कही अध्यक्ष ने समाज उत्थान व कल्याण की अनेकों पहलू पर ध्यान आकर्षित करते हुए सामाजिक बंधुओं को संबोधित किया संत गाडगे बाबा के आदर्शों को याद किया उनके बताए हुए सिद्धांत जैसे अपने परिवार एवं बच्चों की शिक्षा के उद्देश्य को लेकर कपड़े कम पहन लो शान शौकत से समझौता कर लो जहां तक की भोजन भी कम कर लो लेकिन शिक्षित समाज का निर्माण करो संत गाडगे महाराज ने अपने जीवन काल में अनेकों जनहित के कार्य किए स्कूल कॉलेज धर्मशाला यहां तक कि अमरावती में संत गाडगे महाराज के नाम से यूनिवर्सिटी भी संचालित है उस समय में बाबा श्री गाडगे जी ने समाज हित एवं जनहित के लिए यह कार्य किए उस समय ना तो इतने संसाधन थे और ना इतनी संपन्नता थी लेकिन समाज व जन हितैषी कार्य करने का एकमात्र साधन था वह था जज्बा जिसके बल पर वो देश के गौरव बने व रजक समाज को गौरवान्वित करने वाली इस महान विभूति को नमन करते हैं जिसने पूरे रजक समाज को गौरवान्वित किया जिस तरह से बाबा गाडगे महाराज के जीवन चरित्र का वर्णन किया।
समारोह में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पप्पू रजक मिस्त्री संरक्षक रितेश रजक सचिव कान्हा रजक सचिव राहुल रजक सचिव अंकित रजक सह सचिव अभिषेक रजक सचिव को पद पर मनोनीत किया गया कार्यक्रम के दौरान समाज संरक्षक चंचल रजक के द्वारा सभी उपस्थित बंधू जन को संत गाडगे महाराज के छायाचित्र भेंट किए गए तत्पश्चात गाडगे महाराज की जयंती पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वस्थ बनाने की शपथ ली एवं स्वच्छता के जनक संत गाडगे महाराज के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की बात कही कार्यक्रम के अंत में नगर अध्यक्ष राजदीप रजक के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों एवं सामाजिक वरिष्ठ जन एवं मातृशक्ति सभी का सहृदय आभार व्यक्त किया इस अवसर पर सभी समिति सदस्य राजदीप रजक मोनू रजक पप्पू रजक चंचल रजक सिल्लू रजक पप्पू रजक मिस्त्री रितेश रजक कान्हा रजक राहुल रजक अंकित रजक अभिषेक रजक भाई जी रजक प्रभु दयाल धर्मेंद्र रजक आदि बड़ी संख्या में क्षेत्र से रजक समाज उपस्थित रही ।
0 comments:
Post a Comment