बागपत -अमन कुमार ।
सकारात्मक बदलाव की आधारशिला है सम्पूर्ण शिक्षा: माइंडसेलो।
युवाओं को बहुत पसंद आ रही है माइंडसेलो की विजडम टूर वर्कशॉप।
उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में बड़ौत के दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज में माइंडसेलो संस्था के विजडम टूर कार्यक्रम के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य, स्कारात्मक सोच और दृष्टिकोण कार्यशाला का आयोजन किया गया । संगोष्ठी का शुभारंभ कालेज प्राचार्य डा० वीरेंद्र सिंह ने किया और कहा कि मन को मज़बूत करने के लिए आशावादी और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।
मांइडसेलो विजडम टूर के अंतर्गत मांइडसेलो टीम की डायरेक्टर और मानसिक स्वास्थ्य सलाहकार शालिनी तिवारी ने मानसिक स्वास्थ्य पर बात करने के लिए युवाओं को विभिन्न कहानियों के माध्यम से प्रेरित किया। मांइडसेलो के संस्थापक रुद्र ठाकुर ने बताया कि हमारे विचार हमारा भविष्य बना रहे होते है। जो हम आज सोचते है वो कल जरूर होता है अगर हमारी इच्छाशक्ति मजबूत है। इसलिए हमे यह जरूर सीखना चाहिए कि स्कारात्मक कैसे सोचे।
उपस्थित मिशन शक्ति कार्यक्रम अधिकारी डा किरण गर्ग ने बताया कि विचार हमारे जीवन को बना रहे होते है और माइंडसेलो टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
माइंडसेलो डायरेक्टर शालिनी तिवारी ने बताया कि आशा-निराशा के भाव जीवन में आते हैं जाते हैं। मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर अकेलापन महसूस न होने दें और अच्छी किताबों को अपना मित्र बनाए। कार्यक्रम में डा. किरण गर्ग, डा. महेश कुमार मुछाल, डा. डीसी मौर्य, डा. केजी पांडे, डा. दीपक जैन, रमेश, कपिल, सुरेश, सचिन, सोनिया, प्रीति, मुस्कान व खुशी आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment