लुधियाना - काजल खोसला ।
लुधियाना 6 मार्च उङान सस्था की पूरी टीम ने हैबोवाल में इंटरनैशनल वुमन डे सेलिब्रेट किया जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश करके लोगों का समा बांधा वही चीफ गेस्ट के तौर पर BNI से श्री अशोक अरोड़ा ने अपने साथियों मुनीश मेहता, मोहित चौधरी, करण दुआ(Geminy Udyog) के सहयोग से सिलाई सेंटर के लिए 04 सिलाई मशीनें भेंट की! इस अवसर पर सटेज का सचांलन एडवोकेट अमरजीत सिहं ने बखूबी तरीके से किया! इस अवसर पर उङान सस्था ने आए हुए सभी मेहमानों का बहुत अच्छे से सवागत किया जिनमें से मुख्य तौर पर गोलडी सभरवाल, रोहित साहनी, ललिता लांबा, दिवया थकुराल, शीतल घई, शारदा शरमा,मीडिया से गीता सकसेना , हनी भारदवाज,लडंन पले वे स्कूल से विनीत गुप्ता, गायत्री गुप्ता, बी एन आई की टीम से मैडम सुशील, श्रीमती गोपाल, वीरपाल, अनुराधा, डा॰ गगनदीप, समिति, जोती, पुनीत बांसल, श्रीमान मोहित, अनीत कौर, तमनना गोपाल, वीना गुप्ता, राजीव, रुचि आदि उपस्थिति रहे! उङान सस्था की प्रधान नलिनी अरोड़ा, चैयरमैन अमित अरोङा, रमा शोरी, नरिदंरजीत संधू,अजिंली थकुराल, दलजीत बम्गा, काजल खौसला, सकेंत नैयर, सीमा बत्रा, उमा शर्मा, परमजीत कौर आदि उपस्थिति रहे !
0 comments:
Post a Comment