लाखों का चूना लगाने वाला फरार दिलनवाज हुसैन पुलिस गिरफ्त से बाहर

 

दिल्ली - सबीना खान

विश्वासघाती शातिर चोर दिलनवाज हुसैन वह शख्स है जो एक कंस्ट्रक्शन कंपनी जो मेट्रो का कार्य कर रही है में सुपरवाइजर के पद पर मौजूद था । लेकिन वह इतना शातिर निकलेगा ऐसा किसी को भी मालूम नहीं था कंपनी के मालिक उस पर बहुत ही विश्वास करते थे ।

पता नहीं कैसे उसे आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम का पिन नंबर मालूम हो गया जिससे मालिक कंस्ट्रक्शन कर रहे मजदूरों की सैलरी दीया करते थे ।

शातिर दिलनवाज हुसैन 26-फरवरी-2021 की रात की पूरी प्लानिंग के साथ कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्य कर रहे मजदूरों के एटीएम पासबुक एवं मालिक के महत्वपूर्ण कंपनी के दस्तावेज, 16000 रुपए नगद वह एटीएम कार्ड लेकर रात्रि में ही फरार हो गया ।

फरार होने पर षड्यंत्र के तहत उसने अगले ही दिन ₹4,81,300 ( चार लाख इक्यासी हजार तीन सौ रुपए ) मालिक के एटीएम से अतुल्य संजय प्रोड्यूसर कंपनी में ट्रांसफर  कर दिये । जिसका पता - के-59 पल्लवपुरम, फेज 2, मोदीपुरम, मेरठ, उत्तर प्रदेश आ रहा है । 

अगले दिन जब मालिक को इन सब बातों का पता चलता है तो उसके होश उड़ जाते हैं पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराते हैं लेकिन आज तक उस शातिर चोर दिलनवाज हुसैन जिसका मोबाइल नंबर -8310216010ह जो बंद आ रहा है को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई और ना ही उसकी सीडीआर निकाली  इतना ही नहीं उसके फोन की लोकेशन तक ट्रेक करने में पुलिस अभी कोसों दूर है । 

षड्यंत्रकारी शातिर दिलनवाज हुसैन उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया के अहीरौली लाला नामक ग्राम का शख्स है जिसके पिता का नाम अली हुसैन है ।

कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक इतने दयालु थे कि उन्होंने कुछ साल पहले ही शातिर दिलनवाज हुसैन की बहन की शादी में भी उसकी मदद की थी । लेकिन उसने बहुत-बड़ा विश्वासघात किया है !किसी भी व्यक्ति को यह शख्स दिखाई दे जिसका फोटो दिया हुआ है नजदीकी थाने या पीड़ित मालिक के मोबाइल नंबर- 9163009379, 9411097890 पर संपर्क करके बताएं ताकि यह शातिर चोर पकड़ा जाए ।

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया

(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

_