बांसवाड़ा/ कुशलगढ़ - अरुण जोशी ।
कुशलगढ़ निवासी कांग्रेस के दिग्गज नेता रजनीकांत खाब्या बने जिला आयोजना समिति सदस्य
जिले सहित कुशलगढ़ विधानसभा में कार्यकर्त्ताओं में हर्ष की लहर। कुशलगढ़ कांग्रेस के कद्दावर दिग्गज नेता ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रजनीकांत खाब्या को जिला आयोजना समिति सदस्य नियुक्त किया गया है। हंसमुख और मिलनसार मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी सबको साथ लेकर चलने वाले एवं कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और वर्तमान में नगरपालिका कुशलगढ़ के पार्षद रजनीकांत खाब्या को
जिला आयोजन समिति सदस्य बांसवाड़ा बनने पर जिला कांग्रेस कमेटी बांसवाड़ा सहित जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया नगर परिषद के सभापति जिनेन्द्र त्रिवेदी,देवबाला पार्षद बांसवाड़ा सहित पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राघवेश चरपोटा,पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या जैनब कुतूबुदिन पार्षद नपा कुशलगढ़ सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने खाबिया को फोन पर बधाई ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है ।
0 comments:
Post a Comment