कुरुक्षेत्र ।
आज कांग्रेस की प्रदेश महासचिव दीपा शर्मा ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि केंद्र सरकार की मोदी सरकार महंगाई को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है श्रीमती दीपा शर्मा ने कहा की आम जनता के विरोध के बावजूद 1 महीने से कम समय में सब्सिडी गैस व उज्ज्वला योजना वाले घरेलू सिलेंडरों के दामों में ₹120 प्रति सिलेंडर की भारी बढ़ोतरी और रसोई गैस की सब्सिडी बंद करने के बाद आज सीएनजी गैस की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है।मोदी सरकार का गरीब और मध्यवर्गीय विरोधी चेहरा सामने आ गया है,श्रीमती दीपा शर्मा ने 3 दिन से लगातार हो रही इन कमरतोड़ बढोतरी से स्पष्ट है कि मोदी सरकार को लोगों की लगातार घटती आय और बढ़ रही महंगाई से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से पीड़ित आम लोगों के लिए कोई फर्क और सरोकार नहीं है ।पिछले 26 दिनों के अंदर इस जनविरोधी सरकार से रसोई गैस के सिलेंडर में चार बढ़ोतरी के माध्यम से ₹120 की बढ़ोतरी की गई है सब्सिडी गैस सब्सिडी और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 1 मार्च को ₹25 प्रति सिलेंडरों की बढ़ोतरी की उससे पहले 25 फरवरी को ₹25 ,15 फरवरी को ₹50 ,4 फरवरी को ₹25 बढ़ाए थे ।इस प्रकार पिछले 1 साल के भीतर सभी श्रेणियों के लिए सिलेंडरों की कीमतो में ₹120 की वृद्धि की जा चुकी है, उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के राज से तुलना की जाय तो एलपीजी गैस कच्चे तेल अंतरराष्ट्रीय दाम काफी कम है ,इसलिए सरकार से मैं मांग करती हूं की गैस के सिलेंडर डीजल पेट्रोल की कीमतों में तत्काल किसान मजदूर मध्यवर्ग व आमजन को राहत देने का काम करें।
0 comments:
Post a Comment