लुधियाना - काजल खोसला ।
हैप्पी सोल्स हेल्पिंग फाउंडेशन की तरफ़ से नोवां राशन वितरण सेवा समारोह स्टार लिटिल चैंप्स प्रिस्कूल नूर्वाला रोड में किया गया। फाउंडेशन प्रेसिडेंट रजनी भसीन ने कहा कि समाज में जो आर्थिक तौर से मजबूत लोग हैं उनको जरुरतमंद परिवारों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। राशन वितरण के अवसर पर आए हुए मेहमानों का स्वागत किया गया और उनको सम्मानत किया गया जिसमें दलजीत सिंह गरेवाल भोला,सी.ई.ओ.होवररोबोटिकस डा० मुनीश जिदंल को सम्मानित किया। इस मौके पर राधिका बतरा, रीचा ग्रोवर, काजल खोसला, समाज सेवक अमित अरोड़ा, राहुल कक्कर, डा० जसवंत बस्सी, शिवानी शर्मा,पलवी चोधरी, लवली भंडारी, देस राज जस्विंदर् संधू, इंदु क्वात्रा, प्रीति धवन मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment