पानीपत ।
अभियान के दौरान सनौली और गढ़ी बेसिक स्कूल की छात्राओं ने कहा, आज तक प्रशासन की तरफ से स्कूल में सैनेटरी नैपकिन नहीं मिला
नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्य "जागृत नारी, सुरक्षित नारी" अभियान को आगे बढ़ाते हुए पानीपत के तीन सरकारी स्कूलों में पहुंची जिसके तहत निम्बारी, सनोली और गढ़ी बेसिक के सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं को सैनेटरी नैपकिन व बेटियों के साथ हो रहे जघन्य अपराधों के प्रति जागरूक किया। गढ़ी बेसिक की छात्राओ को सैनेटरी नेपिकन वितरित किए।
नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्य ने कहा कि इससे पहले झुगियो,भट्टो व लेबर कॉलोनियो की महिलाओं व बेटियो को जागरुक करते हुए उनको पैड वितरित कर चुकी है। समिति का लक्ष्य पूरे जिले भर में ये अभियान चला कर उनको जागरूक करना है ।
आर्य कॉलेज से अर्थशास्त्र की प्रोफेसर अंजू जो सैनेटरी नैपकिन की जागरूकता और कार्यान्वयन विषय पर शोध एवं अध्ययन कर रही है अलग-अलग स्कुलो की छात्राओं से मिलकर उनकी समस्याओ को जानने का प्रयास कर रही है। अंजू ने बताया अध्ययन में बहुत सी बातें सामने आई है। कही जागृत ही नही है कही आर्थिक तंगी ओर कही विचार विसंगति जैसे मामले सामने आए। कामकाजी महिलाओं को काम के समय के दौरान डिस्पोज करने की समस्या आती है। छात्राओ को कहा मासिक धर्म कुदरत की देन है इसलिए आपको इससे शर्म ओर झिझक नही करनी चाहिए। इसके साथ छात्राओ को सैनेटरी नेपकिन के सही इस्तेमाल और सेफ डिस्पोजल सिखाया गया।
सविता आर्य ने बताया कि बेटियों व महिलाओं के साथ हो रहे अपराध कम होने का नाम नही ले रहे बहुत सी महिलाएं व नाबालिग बेटियो के साथ छेड़खानी व रैप जैसी घटनाओं के मामले मेरे पास आते है जो की चिंता का विषय है जिसमे वयस्क महिलाओं से ज्यादा मामले नाबालिक बेटिया के साथ हो रही दरिंदगी के होते है। आर्य ने कहा कि सभी सामाजिक व धार्मिक संस्था आगे आकर समाज मे होने वाली कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान चला कर सरकार और प्रशासन के सहयोग करें। क्योकि एक सभ्य समाज का निर्माण तभी हो सकता है जब हर इंसान अपनी जिमेदारी को समझे। जब कोई घटना होती है तो हम लोग सरकार और प्रशासन को कोसने लग जाते है जब कि कही न कही इसके जिमेदार हम सब है जो अपने बच्चों को अच्छे सँस्कार नही दे पाते। उसके संस्कार व परवरिश में कमी रह जाती है। बच्चों का धयान रखना माता पिता की जिमेदारी है लेकिन बहुत से माता पिता अपन बच्चो को समय नही दे रहे। आर्य ने कहा अभियान के दौरान सनौली और गढ़ी बेसिक स्कूल की छात्राओं ने बताया की आज तक प्रशासन की तरफ से स्कूल में सैनेटरी नैपकिन नहीं मिला जो की चिंता का विषय है ।





0 comments:
Post a Comment