कौशांबी - अब्दुल कादिर ।
जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी ने आज पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन सिंह कि पुण्यतिथि पर एक गोष्ठी का आयोजन सय्यद सरावां गांव में रखा, कार्यक्रम में शामिल अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सचिव हंजला उस्मानी ने कहा कि अर्जुन सिंह का पूरा जीवन एक सेक्युलर हिन्दुस्तान को मजबूत करने में रहा और उन्होंने अकलियत समाज कि मजबूती के लिए हमेशा मुखर रहे और हमेशा उनकी लड़ाई लड़ते रहे, कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे जिला चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग तमजीद अहमद ने कहा अर्जुन सिंह ने हमेशा हर वर्ग को साथ ले कर चले और हमेशा पिछड़ों, सोशितों कि हक और हुकूक कि लड़ाई लड़ते रहे।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी , जिला महासचिव मिस्बाहुल ऐन, अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष तौकीर सिद्दीकी,अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष सरवर आलम,आदिल जाफरी, राम प्रकाश, नदीम अहमद, अल्कामा उस्मानी, नथन यादव, शब्बीर अहमद, मो गुफरान, मो साजिद, इरशाद अहमद, मो आवेश, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

0 comments:
Post a Comment