बांसवाड़ा - अरुण जोशी ।
नॉन टीएसपी संघर्ष समिति कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा की बैठक नागनाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जितेंद्र कुमार एवं सुरजा रामजी के मार्गदर्शन में हुई जिसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के शिक्षकों को उनके गृह जिले में भेजने की मांग रखी,संघर्ष समिति के समिति के प्रदेश प्रचार मंत्री राजकुमार श्योराण ने बताया कि नॉन टीएसपी के शिक्षकों में इस बात का रोष है कि उन्हें गृह जिले के स्थान पर उदयपुर संभाग के आस-पास ही समायोजित किया जा रहा है इसके साथ ही प्रबोधक, शारीरिक शिक्षक एवं द्वितीय वेतन श्रंखला के शिक्षकों को समायोजित नहीं किया जा रहा है। लंबे समय से अपने परिवार माता-पिता एवं रिश्तेदारों से दूर हैं फिर भी कुशलगढ़ में लगातार ईमानदारी पूर्वक शिक्षा की अलख जगाने का कार्य कर रहे हैं।
निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर द्वारा आज दिनांक 18 मार्च 2021 को यह आदेश जारी किया गया है कि टीएसपी क्षेत्र के नॉन टीएसपी गृह जिले के शिक्षकों को विकल्प के आधार पर टीएसपी क्षेत्र से उदयपुर संभाग के आसपास के नॉन टीएसपी क्षेत्र में समायोजित विकल्प के आधार पर किया जाना प्रस्तावित किया है किंतु शिक्षकों को उनके गृह जिलों में समायोजित नहीं किया जा रहा है कि उनकी जिला वरीयता क्रमांक पीछे क्यों ना हो जाए लेकिन उन्हें अपने जिले में पदस्थापित किया जाए ताकि वे अपने परिवार के आस पास रहकर शिक्षक के शैक्षणिक कार्यों को पूर्ण निष्ठा के साथ कर सके इस संघर्ष समिति की बैठक में सांवरमल गुर्जर, जयपाल, ओम प्रकाश,प्रकाश प्रजापत,
रविंद्र शास्त्री,रामकरण
मेघवाल,शिवराज चौधरी, गोवर्धन ज्याणी, मुकेश मीणा, सहित काफी अन्य साथी भी उपस्थित रहे।

0 comments:
Post a Comment