कौशांबी - अब्दुल कादिर ।
मूरतगंज बीआरसी में प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का उदघाटन चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने सरस्वती पूजा के साथ किया। उन्होंने बताया कि इस सरकार में सरकारी बच्चों का शिक्षा का स्तर में सुधार हुआ है।साथ ही कहा कि यह शिक्षक की उपाधि बहुत ही महत्वपूर्ण है यही एक पोस्ट होती है जिसमें नौकरशाह शब्द नहीं लगा होता आप देश की दिशा व तस्वीर को बदलने में मुख्य भूमिका होती है ।
समारोह में चायल के खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार व नेवादा के खंड शिक्षा अधिकारी पट्टीनरवर उच्च प्राथमिक विधालय , पूर्व माध्यमिक विधालय काशिया पूरब द्वितीय , पूर्व माध्यमिक विद्यालय अरई सुमेरपुर ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय काजू और चायल के पूर्व माध्यमिक विधायक चायल,पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिल्ला शाहबाजी,पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौराडीह, और नेवादा के प्राथमिक विद्यालय अमिरसा, प्राथमिक विद्यालय अमवा,प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर
आदि विधालयो की तरफ शिक्षा से जागरूक करते हुए कई प्रकार की मूरतगंज,चायल,नेवादा में प्रदर्शनी लगाई गई। विधायक चायल ने सभी प्रदर्शनी के स्टालों पर जाकर जानकारी प्राप्त किया। खण्ड शिक्षाधिकारी रमेश चंद्र पटेल बताया कि विधालयो की सूरत बदल रही है और विधलयो पर अध्यापकों द्वारा किया गया कार्य को लेकर सराहना किया। मिशन प्रेरणा के तहत हो रहे कामो को निरंतरता से बनाये रखने के लिए सभी अध्यापकों से अपील किया। उन्होंने बताया कि ज्ञान दान ही सबसे बड़ा दान है। उन्होंने कहा कि मूरतगंज ब्लॉक के प्रेरक ब्लाक बनाने में सभी लोग सहयोग करे। इस दौरान मूरतगंज प्रथमिम संघ के अध्यक्ष अशोक द्विवेदी , शंकुल प्रभारी रविन्द्र त्रिपाठी , आलोक द्विवेदी , सी डी पी ओ प्रभारी केशरी यादव सहित ब्लॉक के सभी अध्यापक व अध्यापिकाएँ और चायल में रमेश सिंह,नैना यादव,भावना यादव,सीता भारतीय शिवेंद्र नारायण पांडेय सहित नेवादा के सभी अध्यापक व अध्यापिकाये मौजूद रही।
0 comments:
Post a Comment