पानीपत ।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला आर्य समाज मॉडल टाऊन व नारी तू नारायणी उत्थान समिति के तत्वधान में महिला सम्मेलन व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें महिलाओं ने अपने अपने विचार रखे ।
नारी तू नारायणी उत्थान समिति कि अध्यक्ष सविता आर्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस पुरूष प्रधान समाज मे एक औरत को हमेशा आदमी के आगे झुक कर रहना सिखाया जाता है और अगर ओ ऐसा न करे तो घरेलू हिंसा का शिकार हो जाती है ।यह एक ऐसी चिंता है जिसके कारण माता पिता बेटी की शादी के बाद भी उसकी चिंता में रहते है और यह भावना बेटी को बोझ बना देती है ।छेड़ छाड़ जैसेअपराध भी इन्ही समाज की बुराइयों के कारण बढ़ रहे है ।इसलिए सबको अपनी सोच बदलने की जरूरत है एक दिन नही हर दिन महिला दिवस है ।समिति की संरक्षिका शशि अग्रवाल ने कहा कि महिला और पुरुष दोनों एक दूसरे के पूरक है दोनों के बगैर समाज का उत्थान नही हो सकता।
मंच संचालन नीता व सरिता ने किया
नीरू शर्मा ने कहा कि हमारी समिति हर साल महिला दिवस पर सामाजिक हित मे कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करती है। अबकी बार समाजहित में कार्य करने वाली महिलाओं के साथ बुज़र्ग महिलाओं को भी सम्मानित किया बुजुर्गों का सम्मान करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
मुख्यातिथि नीरू विज ने कहा कि समाज महिलाओं को बराबरी नही सम्मान की जरूरत है मंजरी दिलोरी मुख्य वक्ता रही।
नारी तू नारायणी उत्थान समिति द्वारा 12 महिलाओं को सम्मानित किया जिसमें प्रेम सुधा गोयल, पुष्पा दुआ,हेमा रमन ,सविता मदान ,सावित्री घनघस ,मंजरी चढ़ा, उषा मलिक,सुमित्रा ,चंद्रकाता, बीरमति,सरिता,कमलेश लाम्बा ,विद्यावती आदि ।
0 comments:
Post a Comment