कौशांबी - अब्दुल कादिर ।
कौशांबी जनपद के भरवारी रेलवे स्टेशन पर बीती रात एक महिला को बचाने के चक्कर में आरपीएफ के सिपाही की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। जबकि महिला के पैर में गंभीर चोट आई है। स्थानीय लोगों ने महिला को जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया है। जबकि सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सिपाही की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया। मृतक सिपाही देवरिया जनपद के खुखुंदू थाना इलाके के परसिया मित्र गांव के रहने वाले थे।
कोखराज थाना इलाके के भरवारी रेलवे स्टेशन पर बीती रात प्रयागराज से जयपुर जा रही कोविड-19 स्पेशल ट्रेन से टकराकर जीआरपी के सिपाही की मौत हो गई। दरअसल जीआरपी पुलिस चौकी भरवारी में तैनात ज्ञान चंद्र प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक महिला को ट्रेन का इंतजार करते हुए देखा। रात्रि के समय भरवारी रेलवे स्टेशन पर किसी ट्रेन का ठहराव नहीं है। आशंका वश वह प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचे। तभी इलाहाबाद जयपुर कोविड-19 स्पेशल ट्रेन आती दिखी। ट्रेन को आता देख महिला रेलवे पटरी पर कूद पड़ी। सिपाही ज्ञानचंद ने उसे बचाने के लिए पटरी पर छलांग लगा दिया। उन्होंने महिला को उठाकर प्लेटफार्म की ओर धकेल दिया और खुद को नहीं संभाल सके और ट्रेन से टकरा गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला के पैर में गंभीर चोट आई। महिला की शिनाख्त निर्मला देवी निवासी मिर्जापुर के रूप में हुई। रेलवे कर्मचारियों वह स्थानीय लोगों ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।। जीआरपी व स्थानीय पुलिस ने मृतक सिपाही ज्ञानचंद के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी चौकी इंचार्ज भरवारी एसपी बिंद के मुताबिक आत्महत्या करने आई महिला को बचाने के चक्कर में उनके सिपाही की जान चली गई। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के मुताबिक महिला को अस्पताल में भर्ती करा कर मृतक सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं इस पूरे मामले में घायल महिला का कहना है कि वह अपने एक परिचित से मिलने सिराथू जा रही थी। गलतफहमी के चलते वह भरवारी स्टेशन पर उतर गई थी। वह घबराई थी, चक्कर आने पर रेल लाइन पर गिर गई थी। फिलहाल महिला का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। महिला के परिजनों को हादसे के बाबत सूचना दे दी गई है।
0 comments:
Post a Comment