कौशाम्बी - अब्दुल कादिर ।
कोखराज थाना अंतर्गत नगर पालिका भरवारी में धौराहा तालाब में डूबे हुए इंद्रपाल का शव बरामद। बता दें कि दिनाँक 17/03/2021 को रात करीब 10:00 बजे इन्द्रपाल s/o दयाराम निवासी नगर पालिका परिषद भरवारी वार्ड नं0 16 डॉ0 राजेन्द्र नगर स्थित धौराहा तालाब में युवक इन्द्रपाल के डूबने की खबर जैसे ही नगर पालिका में फैली तो इन्द्रपाल की तलाश में भरवारी पुलिस लग गई। खोज बीन की जाने लगी। तैराकों व मल्लाह द्वारा बहुत ढूंढने के बाद भी कोई पता न चलने पर कोखराज थाने प्रभारी प्रदीप राय द्वारा प्रयागराज जल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुची जल पुलिस ने अपने तरफ से युवक को बहुत ढूंढा पर युवक इन्द्रपाल नही मिला। युवक न मिलने के चलते स्थानियो लोगो अपना नाराजगी व्यक्त की गई। नाराज लोगो को स्थानीय पुलिस द्वारा समझा बुझा कर जल्द युवक को खोजने का आश्वासन दिया।पर कोई कामयाबी हाथ न लगी।पर आज दिनाँक-21/03/2021 की सुबह से परिजनों ने स्वयं युवक को खोजने की शुरुवात की कई घंटों खोजने के बाद दोपहर करीब 12:30 पर युवक इन्द्रपाल को मृत हालत में धौराहा तालाब से निकाला गया। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल भरवारी पुलिस ने लिखा पढ़ी कर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
0 comments:
Post a Comment