कुशलगढ़ /बांसवाड़ा - अरुण जोशी ।
विप्र फाउण्डेशन बांसवाडा द्वारा आज आदरणीय महेश जोशी मुख्य सचेतक विधान सभा व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का बांसवाडा प्रवास पर विप्र उपरणा ओढा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर बांसवाडा नगर सभापति जेनेन्द्र त्रिवेदी की उपस्थिति मे विप्र फाउण्डेशन के जिला अध्यक्ष योगेश जोशी के नेत्रत्व मे विप्र सरक्षक मंडल के सदस्य ललित कुमार जोशी, विप्र चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एन्ड इण्डस्ट्रिज के प्रदेश सचिव दिनदयाल शर्मा, नगर अध्यक्ष ललित मोहन जोशी, नगर महामंत्री अशोक पुरोहित, केलाश जोशी, प्रेम नारायण वेश्णव,आनन्द जोशी उपस्थित रहे।
विप्र फाउण्डेशन के प्रतिनिधि मंडल ने आदरणीय महेश जोशी के प्रती ews मे आयु की छुट सरकार से दिलाने पर आभार प्रकट किया।
विप्र फाउण्डेशन के प्रतिनिधि मंडल से सेवा के प्रती समर्पित कर कार्य करने को समाज का संस्कार बताया ।
0 comments:
Post a Comment