सहारनपुर -परमवीर सिंह।
उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष चौधरी रुद्रसेन ने परवेज अली खान को समाज वादी पार्टी में जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है- आज पार्टी कार्यालय पर एक कार्यक्रम के दौरान चौधरी रूद्रसेन द्वारा परवेज अली खान को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की उम्मीद जताई है - परवेज अली खान के जिला उपाध्यक्ष बनने से उनके चाहने वालों में खुशी की लेकर दौड़ गई है - इस अवसर पर युवा सपा नेता शाहनवाज खान (शब्बू) महानगर अध्यक्ष आजमशाह - हुकम सिंह - रईस अहमद - सतीश कुमार - अहमद चेयरमैन - शाहनवाज सानू - कासिफ खान - मैनुद्दीन उर्फ (छोटे भाई) - शादाब खान - मुल्ला कारतूस - हसीब कुरैशी - मुस्तकीम अंसारी - मुफ़्ज्जाल खान - फहद सलीम सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता रहे मौजूद ।


0 comments:
Post a Comment