दिल्ली - परम संधू ।
कोरोनाकाल मे गुमशुदा 76 बच्चों को ढूंढ़ने वाली दिल्ली पुलिस की हेड कॉन्स्टेबल सीमा ढाका को प्रमोशन देकर असिस्टेंट सब इन्स्पेक्टर (ASI) बनाया गया है। उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है। ढाका ने जितने बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया है, उनमें 56 बच्चे 14 साल से कम उम्र के हैं ।
उनकी कार्यशैली से खुश होकर सुप्रसिद्ध रीयल हेल्प ब्यूरो के कुछ पदाधिकारियों ने उनको सम्मानित किया ।
दिल्ली के समयपुर बादली पुलिस थाने में तैनात सीमा ढाका दिल्ली पुलिस की पहली ऐसी पुलिसकर्मी बन गई हैं, जिन्हें लापता बच्चों को ढूंढने पर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है। सीमा ढाका के साथ थानाध्यक्ष आशीष कुमार को भी सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर रविंदर कौर रीयल हेल्प ब्यूरो की स्टेट स्पेशल सेक्रेट्री जो स्ट्री अकाली दल में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं आरडब्ल्यूए की अध्यक्षा भी है रीयल हेल्प ब्यूरो की स्टेट मीडिया इंचार्ज परम संधू , सुनीता अरोडा, कमलजीत कौर, अन्नु कौर आदि उपस्थित रहे ।









0 comments:
Post a Comment