प्रयागराज मंडल - तबजील अहमद ।
कौशांबी जनपद थाना पुरामुफ्ती क्षेत्र के बेगमपुर गांव के समीप नीम का हरा पेड़ वन माफियाओं ने रातो रात काट कर धाराशाई कर दिया लगातार फलदार हरे वृक्षों की हो रही जोरों पर कटाई जिस पर कोई भी प्रशासन वन विभाग अधिकारी को खबर नहीं चल रही है ! लकड़ी काटकर माफिया प्रतिदिन ट्रैक्टर व पिकअप में लकड़ी लादकर निकल रहे हैं! किसकी संरक्षण में हो रहे हरे वृक्षों की कटाई एक तरफ जिले में पर्यावरण सुरक्षा की बात करने वाले अधिकारी केवल भाषण बाजी तक ही सीमित रह गये हैं ! जिले में हरे वृक्ष सुरक्षित नहीं है ! और सैकड़ों लकड़ी माफिया प्रतिदिन अलग-अलग दर्जनों लकडहारे और ट्रकों के साथ वृक्षों को काटने निकल जाते हैं! जिले में प्रतिदिन सैकड़ों फलदार हरे वृक्षों को काटकर उठा ले जाते हैं! आए दिन लोग हरे पेड़ों को काटने की शिकायत अधिकारियों से करते हैं ! लेकिन विभागीय अधिकारी भी अधीनस्थों की संलिप्तता मे कट रहे फलदार विशाल वृक्षों को रोकने को जिम्मेदार कुंभकरणी नींद से जाग नहीं रहे हैं !

0 comments:
Post a Comment