कौशाम्बी के कोखराज अंतर्गत सिंघिया निवासी सोनिया राजपूत, व उनके पति पर हुआ प्रण घातक हमला।आपको बता दें कि
भाजपा नेत्री सोनिया राजपूत और उनके पति पर हमले के बाद सिर पर गम्भीर चोटे आई है।
मामूली विवाद में उनके बड़े भाई राजेन्द्र बहादुर और उनका लड़का ऋषभ उर्फ राहुल राजपूत ने लाठी डण्डे व लोहे की रॉड से किया गया प्रण घातक हमला।हमले में सोनिया राजपूत और उनके पति गंभीर रूप से घायल अवस्था मे भरवारी के निजी हॉस्पिटल में चल रहा इलाज , मामला की जानकारी लिखित सूचना सम्बंधित थाने में दी गई।
हमला के बाद राजेन्द्र और राहुल पुलिस की गिरफ्त दूर हो गए। मामले की जानकारी के बाद जाँच में जुटी कोखराज थाने की पुलिस।


0 comments:
Post a Comment