दिल्ली -परम संधू ।
वेस्ट दिल्ली तिलक नगर स्थित"सुरीत इवेंट्स फाउंडेशन ट्रस्ट"द्वारा इस बार दिवाली कुछ अनोखे अंदाज में मनाई जा रही है। 8 नवम्बर को दो जगह स्लम में बच्चों और बड़ों को कपड़े और खाना बांटा गया और यह प्रक्रिया 12 नवम्बर तक जारी रहेगी।सुरीत इवेंट्स फाउंडेशन ट्रस्ट की संस्थापिका राष्ट्रीय अध्यक्ष रशमीत कौर बिंद्रा का कहना है कि इस बार की दिवाली वह अलग अलग एरिया में बच्चों, बड़ों और बुजुर्गो को कपड़े और खाने पीने का सामान देकर अलग अंदाज में मनाना चाहते हैं। बुजुर्ग लोगों के लिए कंबल और पेन्ट कोट की भी व्यवस्था की गई है जिससे उन्हें भी इस दिवाली खुशी मिल सकें। परमजीत कौर संधू, ने ट्रस्ट के कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेते हुए दिवाली पर दीये,तेल,खील बताशे लड्डू मिठाई फलों का इंतजाम करवा रही है।और बलविंदर कौर ने कपड़े संभालने की जिम्मेदारी उठाई।स.अमरजीत सिंह और सुरेन्द्र सिंह बिंद्रा ने खाना बनाने और सबको खिलाने की जिम्मेदारी उठाई है। सभी ने कहा कि इस बार की दिवाली कुछ अनोखे अंदाज में मनाई जाएगी जिससे सबको ख़ुशी मिल सकें।




Good keep it up
ReplyDelete