भगवतपुर में 100 शैय्या केंद्रीय चिकित्सालय (पी-यूरेथेन)के शिलान्यास का सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आधारशिला रखी ।


प्रयागराज-तबजील अहमद ।

शहर पश्चिमी की जनता का सेवक हूँ-मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

भगवतपुर के नाम विकास खण्ड की पहचान होगी-शहर पश्चिमी विधायक

प्रयागराज - 1-नवंबर-2020

शहर पश्चिमी की जनता का सेवक हूँ,मैं जनता का कड़ी हूँ ।आप ने आशीर्वाद दिया है,जनता के हित में विकास में सबसे ज्यादा भागीदारी कराने के लिए प्रयासरत हूँ यह उदगार उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम,खादी एवं ग्रामोद्योग, निर्यात एवं निवेश प्रोत्साहन,रेशम व वस्त्रोद्योग मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ग्राम भगवतपुर में 100 शैय्या केंद्रीय चिकित्सालय (पी-यूरेथेन)के शिलान्यास के अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए बातें कहीं।

श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा एल टू का अत्याधुनिक अस्पताल होगा।जिसमें आप लोगों को याद होगा कुंभ मेला के दौरान केंद्रीय चिकित्सालय की व्यवस्था को देखा था उसी तरह बनकर जनता की सेवा में समर्पित होगा।जहां पर जांच,ऑपरेशन सहित समस्त सुविधाओं से युक्त अस्पताल होगा। मेरी कल्पना है गर्भवती महिलाओं के इलाज का सबसे अच्छा केयर की व्यवस्था अवश्य बने।साथ अत्याधुनिक डायलिसिस,एक्सरे आदि भी रहे। यहाँ पर स्वच्छता और शहर व गांव को सुंदर बनाने के आहवान के साथ कहा कि जब हम रेलवे स्टेशन के बाहर आते है तो अच्छी सड़क,साफ सफाई, व्यवस्थित यातायात,कानून व्यवस्था दिखाई देता है उसे लगता कि इसी शहर और गांव में निवेश करना चाहिए,यह तभी होगा जब सरकार और जनता मिलकर सहयोग करेंगे।निवेशक आएंगे और शहर पश्चिमी में उद्योग स्थापित होंगे।आपका सहयोग चाहिए।

श्री सिंह ने कहा पहले कौड़िहार टू के नाम से शहर पश्चिमी का ब्लॉक नाम से जाना जाता था अब भगवतपुर के नाम विकास खण्ड की पहचान होगी। महिलाओं की आर्थिक सुदृढ़ता के लिए समूहों को संगठित कर सामाजिक सुरक्षा और जीवन को बढ़ाने का लगातार योजनाओं से जोड़ रहा हूँ।युवाओं को भी तकनीक से जोड़कर आगे बढ़ाने के लिए पालीटेक्निक कालेज की स्थापना के लिए प्रयासरत हूँ।जल्द ही शहर पश्चिमी में युवाओं और महिलाओं के शिक्षा और रोजगार का हब होगा।शहर पश्चिमी से यमुनापार को जोड़ने के लिए जल्द यमुना में पुल बनेगा।साथ चौपटका से एयरपोर्ट के लिए फ्लाईओवर ब्रिज भी शुरू होने जा रहा है।मेदांता और पीजीआई गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए नहीं पड़ेगा शहर पश्चिमी में यूनाइटेड मेडिसिटी 900 बेड का अस्पताल बन चुका है।

प्रयागराज सीएमओ डॉ जीएस बाजपेयी ने बताया कि 406.01 लाख का 31 अक्टूबर 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगा।जिसमें बाउंड्रीवाल एवं गेट,ओवरहेड टैंक,ट्यूबबेल एवं पंप हाउस,सोकपिट एवं सेफ्टी टैंक, सरफेस ड्रेन,आंतरिक सड़कों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स, कैंपस का बाहय विद्युतीकरण सहित 100 शैय्या चिकित्सालय (पी-यूरेथेन) एवं अन्य आवश्यक कार्य प्रावधान किया गया है। कुंभ मेले की तरह ओपीडी हेतु 2 महीने में दो कक्ष बनकर तैयार होगा।ओपीडी की शुरुआत हो जाएगी। फूलपुर सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल ने महिलाओं को सशक्त बनने का आवाहन किया साथ अस्पताल का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल रखने की मांग किया जिसपर कैबिनेट मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सहमति दिया।इससे पहले विधि विधान वैदिक रीति के साथ पूजा अर्जन किया और बटन दबाकर शिलान्यास की आधारशिला जनता को समर्पित किया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार, एसडीएम सदर अजय नारायण सिंह, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, पूर्व उपमहापौर लल्लू लाल कुशवाहा, पीयूष रंजन निषाद,क्षेत्रीय मंत्री कमलेश गौतम, राम लोचन साहू,पवन श्रीवास्तव,चन्द्रभूषण सिंह पटेल, लेखराज सिंह पटेल,विजय पुसवानी,जगमोहन आर्या, अभिषेक शुक्ला,संतोष राय, संजय विश्वकर्मा,राजू राय, दिनेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक्सप्रेस न्यूज भारत चैनल का आगाज़

इस अवसर पर क्राइम कंट्रोल ब्यूरो मीडिया टीम अपने सामाजिक हित के उल्लेखनीय कार्यों हेतु सम्मानित जयपुर ( भानु राज ) राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ज...

_