दिल्ली - परम संधू ।
माता साहिब कौर के जन्मदिवस पर रमेश नगर में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया । जिसका आयोजन अवनीत कौर ने किया । इस अवसर पर खून डोनेट किया गया । रीयल फेथ ट्रस्ट की ओर से फल व फ्रुटी बांटे गए । जिसकी ओर चेयरपर्सन नीलम, राष्ट्रीय अध्यक्षा सुनीता अरोड़ा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्षा परम संधू आदि मौजूद रहे । जिन्होंने साथ ही कहा कि जल्द ही रीयल फेथ ट्रस्ट की ओर से भी एक ब्लड शिविर लगाया जाएगा । इस ब्लड कैम्प मे सभी कौर ने अपना ब्लड डोनेट किया ।
सुरित इवेंट फाउंडेशन ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा रश्मित कौर बिंद्रा ने ट्रस्ट की ओर से सरोपा व सर्टिफिकेट देकर अवनीत कौर को सम्मानित किया ।





0 comments:
Post a Comment