प्रयागराज -तबजील अहमद ।
यातायात माह के मद्देनजर सिविल लाइंस के सुभाष चैराहे पर एसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में लोगों को वितरित किया गया मुफ्त हेलमेट !
प्रयागराज में अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र केपी सिंह एवम डीआईजी एसएसपी, प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के संयुक्त निर्देशन में दिनाक 08 नवम्बर 2020 को यातायात माह के मद्देनजर प्रयागराज जनपद के सिविल लाइंस के सुभाष चैराहे पर एसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, बिना हेलमेट की लोगो की गाड़ी चालान करने के बाद उनको पुलिस ट्रैफिक के द्वारा निशुल्क हेलमेट भी दिया गया । सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ट्रैफिक एवम जनपद प्रयागराज की पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए लगातार प्रोत्साहित करती चली आ रही है, इससे पहले भी वीना हेलमेट के ट्रैफिक पुलिस चालान करती आई है, लेकिन इस बार ट्रैफिक पुलिस जनपद प्रयागराज की कुछ अलग कार्य किया है, दरशल यातायात माह में चेकिंग के दौरान पुलिस विना हेलमेट वालो को नकेवल रोक कर उनके वाहनों की चालान कर रही है बल्कि उसी वक्त उनको निःशुल्क हेलमेट भ दे रही है ताकि वह कोई हेलमेट के सम्बंध में बहाना न बना सके, यह कार्यवाही सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर एसपी ट्रैफिक अखिलेश भदौरिया और पीपीएस ट्रेनी शुभम तोदी ने खुद चेकिंग की कमान सम्हालते हुए मानक के अनुरूप ट्रैफिक नियम का पालन न करने वाले कार का चालान किया और और वीना हेलमेट के दो पहिया वाहनों का चालान काटने के वाद उनको हेलमेट दिया, इस दौरान लोगो ने पुलिस को कई बहाने बताये लेकिन पुलिस ने उनकी एक भी न सुनी और उनको हेलमेट पहनाने में कोई दया नही दिखाई, पुलिस की कार्यशैली को जिन लोगों ने खूब प्रशंसा की है ।

0 comments:
Post a Comment