फरीदाबाद ।
हरियाणा के फरीदाबाद में रीयल हेल्प ब्यूरो की विशेष बैठक की गई जिसमें कुछ पदाधिकारियों को उनकी कार्यशैली के आधार पर पदोन्नत कर दूसरे पद दिए गए ।
जिसमें माधवी सक्सेना को हरियाणा प्रदेश डायरेक्टर एवं आशा शर्मा को हरियाणा प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया । इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष तासीम अहमद ने इन पदाधिकारियों के परिचय पत्र दिए और आशा जताई कि है दिए गए पदों पर पदों पर ये अपनी पद की गरिमा को बनाए रखेंगी क्योंकि रीयल हेल्प ब्यूरो सदैव शिक्षा, सामाजिक, न्यायहित, राष्ट्रहित एवं जनहित के कार्य लगातार करता चला रहा है ।
इस मौके पर बैठक में अनुराधा भारद्वाज, प्रियंका, आशा शर्मा, माधवी सक्सेना, राजू बेदी आदि मौजूद रहे ।


0 comments:
Post a Comment