जिले में पहली बार पहुंचे एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत ।
कौशाम्बी- मौजूदा सरकार के समय में छात्रों का भविष्य अधर में है। इस सरकार में जहां शिक्षा खर्च बढ़ा है, वहीं सरकारी नौकरियों में भी कटौती हुई है जो छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उक्त बातें जिले में पहली बार पहुंचे भारतीय राष्ट्रीय संघ छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिले में पहुंचने पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
इस मौके पर बोलते हुए राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश यादव ने कहा कि जब छात्र संगठन मजबूत नहीं होगा। तब तक देश का प्रजा तंत्र मजबूत इस मौके पर उन्होंने पार्टी के स्थानीय नेताओं का वाहन करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में छात्रों को एनएसयूआई से जोड़ने का काम करें। इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक व सह प्रभारी अंशु मिश्रा ने भी बैठक को संबोधित किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अक्षय यादव क्रांतिवीर, कोमलक्ष गिरी, एहतेशाम अहमद, अमित द्विवेदी, उदय यादव, विवेक माइकल, भारत गौतम, कमलाकांत शुक्ला सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

0 comments:
Post a Comment